ऐसा क्यों कहा दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने, मैं भगवान राम नहीं दशरथ के रास्ते पर चलता हूं ..
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कमल हासन एक बेहतरीन एक्टर हैं, उनका करियर जितना सफल रहा है, उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. इन दिनों कमल हासन, तृषा कृष्णन और सिलंबरसन टीआर निर्देशक मणिरत्नम की नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन में बिजी हैं.

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन तीनों कलाकारों से उनकी आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के साथ-साथ शादी को लेकर भी सवाल पूछा गया. इस बातचीत के दौरान 41 साल की तृषा ने साफ कहा कि वो शादी में विश्वास नहीं रखतीं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी शादी होती है तो भी ठीक और अगर नहीं होती तो भी कोई बात नहीं. तृषा का ये बयान काफी चर्चा में है. वहीं, कमल हासन ने इस मौके पर अपनी दो शादियों को लेकर एक पुराना किस्सा सुनाया.
भगवान राम नहीं दशरथ के रास्ते पर चलता हूं – कमल हासन
कमल हासन ने बताया कि लगभग 10 साल पहले की एक घटना उनके बहुत करीबी दोस्त और सांसद जॉन ब्रिट्टास से जुड़ी है. एक बार कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच में जॉन ब्रिट्टास ने उनसे पूछ लिया कि जब वो एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से आते हैं तो उन्होंने दो शादियां कैसे कर लीं? इस सवाल के जवाब में कमल ने हंसते हुए कहा कि वो किसी भी भगवान को नहीं मानते और ना ही राम के रास्ते पर चलते हैं. उन्होंने कहा, ‘शायद मैं राम के पिता दशरथ के रास्ते पर चलता हूं (जिनकी तीन पत्नियां थीं)’.