इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर से मारपीट और पत्नी से बदसलूकी.. गाड़ी पर डीआरडीओ का स्टीकर देखे बदमाश हुए आक्रामक
बेंगलूर: इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर और उनकी पत्नी पर बेंगलुरु में हवाई अड्डे जाते समय कुछ लोगों ने हमला कर दिया. विंग कमांडर के चेहरे और सिर पर चोटें आईं हैं.

इस घटना में फाइटर पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों फाइटर पायलट के ऊपर पीछे से हमला बोला. वहीं चाबी के गुच्छे से उनके चेहरे पर वार किया. पीड़ित पायलट ने घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. अब पुलिस बदमाशों की पहचान और तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मामला रोडरेज का है. अपने वीडियो में पीड़ित फाइटर पायलट विंग कमांडर आदित्य बोस ने बताया कि रविवार की शाम को वह अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता सीवी रमन के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछाकर रोक लिया और अभी वह कुछ समझ पाते कि, आरोपियों ने उनके ऊपर हमला किया.
कन्नड़ भाषा में गाली देते हुए की मारपीट
अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किए वीडियो में विंग कमांडर बोस ने बताया कि एक बाइक सवार ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू किया था और कन्नड़ भाषा में उन्हें गाली देते हुए ओवरटेक कर गाड़ी रोक ली थी. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पर डीआरडीओ का स्टीकर लगा हुआ है. इसे देखकर बदमाश आक्रामक हो गए और उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देने लगे. यहां तक कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की.।