इंजन और बोगी के बीच रेल कर्मी की दबकर दर्दनाक मौत… राहुल गांधी ने कहा आम लोग कब safe होंगे, मोदी जी ?
बिहार:जब ट्रेन की कपलिंग की जा रही थी। इस दौरान रेल कर्मी इंजन एवं बोगी आ गया और उसकी मौके पर ही पिसकर मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा बिहार के बरौनी जंक्शन पर हुआ। हैरानी की बात ये है कि इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक रेल कर्मी का शव इंजन और बोगी के बीच फंसा रहा। घटना के बाद जब शोर मचा तो ट्रेन के लोको पायलट ने इंजन को आगे करने के बजाय घटनास्थल से भागने का प्रयास किया, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया। बरौनी जंक्शन पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। काफी मशक्कत के बाद शख्स के शव को निकाला गया।
जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब गाड़ी संख्या15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन पर पहुंची थी।ट्रेन और इंजन की कपलिंग करवा रहा रेल कर्मी और इंजन के बीच दब गया ।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई है।
मृतक की पहचान बरौनी कॉलोनी निवासी करीब 40 वर्षीय अमर कुमार के रूप में हुई है। मृतक को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी। उसके पिता भी रेलवे कर्मचारी थे और चार-पांच साल पहले उनकी मौत हो गई थी। उनकी जगह मृतक अमर को नौकरी मिली थी।
घटना के बाद रेल कर्मियों में आक्रोश देखा गया…
घटना के बाद आक्रोशित रेल कर्मचारियों ने कहा की रेलवे कर्मचारियों से रेलवे ज्यादा काम ले रहा है। इंजन और ट्रेन की कपलिंग के लिए चार कर्मचारियों की आवश्यकता होती है, लेकिन एक ही कर्मचारी से यह काम कराया जा रहा है, जिसके कारण यह हादसा हुआ। जब इंजन चालक इंजन को वापस ला रहा था, तब न तो सिग्नल स्टाफ मौजूद था और न ही कोई अन्य स्टाफ।
घटना की वजह..
बताया जाता है कि इंजन और बोगी की कपलिंग के दौरान लोको पायलट ने इंजन को आगे बढ़ाने की बजाय पीछे की ओर कर दिया, जिससे बोगी और इंजन के बीच दबकर रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। प्लेटफार्म पर खड़े लोगों ने घटना की जानकारी लोको पायलट को दी। इंजन को आगे-पीछे करने की बजाय लोको पायलट रेलवे कर्मचारी को फंसा छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
राहुल गांधी ने कहा आम लोग कब safe होंगे, मोदी जी? आप केवल अदानी को safe करने में लगे हुए हैं …
इस दर्दनाक घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने एक्स पर घटना की तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ये घटना भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और कम भर्तियों का परिणाम है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ” आम लोग कब safe होंगे, मोदी जी? आप तो बस ‘एक’ अडानी को safe करने में लगे हुए हैं. ये भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है.