Uncategorized
आम बजट में सरकार केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रही : दीपक जैन
कोरबा: वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक प्रतिनिधि दीपक जैन ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आम जनता के लिए ये घोर निराशाजनक बजट है। किसी भी प्रकार से इसे हर वर्ग का हितैषी बजट नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस नेता ने कहा की यह बजट पूरी तरह से मिडिल क्लास विरोधी है। इस बजट में युवाओं के रोजगार के लिए कुछ नहीं है, पत्रकारों के लिए भी बजट में कुछ नहीं है।
इतना ही नहीं महिलाओं के लिए भी बजट में कुछ नहीं है। महंगाई लगातार बढ़ रही है लोगों का व्यापार ठंडा पड़ा हुआ है। कुल मिलाकर सरकार मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रही है।मोदी सरकार के आने वाले साल भी देश की जनता के लिए अच्छा नहीं रहने वाला, बजट में कोई भी दूरदर्शिता नहीं दिख रही।