आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा बालिकाओं को
कोरबा। जिले में संचालित पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल में आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में संचालित समस्त पूर्व माध्यमिक शाला तथा हाई हायर सेकंडरी विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है इस संबंध में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इच्छुक संस्थाओं से जो जूडो कराटे ताइक्वांडो किक बॉक्सिंग मार्शल आर्ट या अन्य विधाओं से संबंध संस्था एवं प्रशिक्षक निर्धारित प्रारूप में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा लाइवलीहुड कॉलेज क्रीड़ा परिसर में दिनांक 3.10.2023 तक कार्यालय दिवसों में स्वयं 5:00 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदकों को निर्धारित प्रारूप में हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में जानकारी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा नियत समय अवधि के उपरांत किए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा