अरबों रुपये की मालकिन हैं लॉरेन पॉवेल जॉब्स.. महाकुंभ में कल्पवास करेंगी…. लॉरेन को बाबा विश्वनाथ में नहीं छूने दिया शिवलिंग…जाने वजह
दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक लॉरेन सनातन धर्म की गहरी समझ के लिए निरंजनी अखाड़े के शिविर क्षेत्र में ‘कल्पवास’ भी कर सकती हैं.
महाकुंभ : यूपी के प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ में लाखों साधु-संतों के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज भी पहुंच रहे हैं. हजारों विदेशी मेहमान भी ऐतिहासिक महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं.इनमें से एक लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी हैं
एप्पल के दिवंगत सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में कल्पवास करेंगी. जिसके लिए वो भारत पहुंच गई है और उन्होंने प्रयागराज जाने से पहले शनिवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए.
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज भी इस दौरान उनके साथ मौजूद थे. कैलाशानंद गिरी महाराज ने लॉरेन पॉवेल जॉब्स को अपनी बेटी बताते हुए कहा कि “मैंने उसे अपना गोत्र और नाम ‘कमला’ दिया है. वाराणसी से वो सीधा प्रयागराज जाएंगी. वो दूसरी बार भारत आई हैं”.
बता दें कि स्टीव जॉब्स को हिंदू धर्म से खास जुड़ाव था. साल 1974 में वो आध्यात्मिक शिक्षा के लिए भारत आए थे और नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम भी गए थे. कहा जा रहा है कि दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक लॉरेन सनातन धर्म की गहरी समझ के लिए निरंजनी अखाड़े के शिविर क्षेत्र में ‘कल्पवास’ भी कर सकती हैं.
गंगा में डुबकी लगाएंगी’
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि “आज हम महादेव से प्रार्थना करने काशी आए हैं. कुंभ बिना किसी बाधा के संपन्न हो, इसकी पूजा की. मैं यहां महादेव को आमंत्रित करने आया हूं.” महाराज ने आगे बताया कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने मंदिर की परंपराओं का पालन किया और वह गंगा में डुबकी भी लगाएंगी. उन्होंने कहा, “हमारी भारतीय परंपरा के अनुसार काशी विश्वनाथ में कोई अन्य हिंदू शिवलिंग को छू नहीं सकता. इसलिए उन्हें बाहर से शिवलिंग के दर्शन कराए गए. वह कुंभ में भी रहेंगी और गंगा में डुबकी लगाएंगी,”
महाराज ने यह भी बताया कि निरंजनी अखाड़े को एक नया महामंडलेश्वर महर्षि व्यासानंद मिलेगा, जो अमेरिका से हैं. कैलाशानंद गिरि ने कहा, “हमारे शिष्य महर्षि व्यासानंद अमेरिका से हमारे साथ हैं, कल वह मेरे अखाड़े में महामंडलेश्वर बन रहे हैं.”
अरबों रुपये की मालकिन हैं पॉवेल जॉब्स
पॉवेल जॉब्स अरबों रुपये की मालकिन हैं. फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, पति की मृत्यु के बाद पॉवेल जॉब्स को अपने पति की संपत्ति विरासत में मिली. इसमें एप्पल स्टॉक के 5.5 मिलियन शेयर और वॉल्ट डिज़नी कंपनी में 7.3 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है. वह संयुक्त राज्य अमेरिका की तीसरी सबसे अमीर महिला और दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला बन गईं. फोर्ब्स के मुताबिक, जनवरी 2025 में पॉवेल जॉब्स की कुल संपत्ति 15.5 बिलियन डॉलर है.
13 जनवरी से शुरू हो रहा है महाकुंभ
इस बार महाकुंभ 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर एकत्रित होंगे. 13 जनवरी से शुरू होकर, महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा.