CHHATTISGARHKORBA
अमित टमकोरिया के नेतृत्व में आज बाइक रैली
कोरबा। युवा भाजपा नेता अमित टमकोरिया के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी के लिए बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। श्री टमकोरिया ने बताया कि यह बाइक रैली आज दोपहर 1 बजे से 5 बजे के मध्य निकाली जाएगी। रैली में प्रत्याशी सरोज पाण्डेय भी शामिल होंगी। बाइक रैली में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्तागण सीतामणी गौमाता चौक में एकत्र होंगे और सीतामणी से बाइक रैली प्रारंभ होकर कोसाबाड़ी चौक तक जाएगी। अमित टमकोरिया ने बाइक रैली में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं से पहुंचने की अपील की है।