CHHATTISGARHKORBA
अमित के नेतृत्व में निकली बाइक रैली,शामिल हुईं सरोज,दिखा जोश
कोरबा। युवा भाजपा नेता अमित टमकोरिया के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया। श्री टमकोरिया ने बताया कि यह बाइक रैली रविवार दोपहर निकाली गई। रैली में प्रत्याशी सरोज पाण्डेय भी शामिल हुईं।
बाइक रैली में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्तागण सीतामणी गौमाता चौक में एकत्र हुए और सीतामणी से बाइक रैली प्रारंभ होकर नगर से होते हुए पावर हाउस रोड, टीपी नगर, सीएसईबी चौक, बुधवारी,निहारिका होते हुए कोसाबाड़ी चौक पर पहुँच कर सम्पन्न हुई। अमित टमकोरिया ने बताया कि बाइक रैली में करीब 3000 बाइकर्स शामिल हुए। अमित ने सरोज पांडेय के पक्ष में मतदान की अपील भी की। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र पांडेय भी विशेष तौर पर शामिल हुए।