BastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKORBAKoriyaMahasamund
अनशनकर्ता को अस्पताल पहुँचाया,आंदोलन स्थगित
कोरबा। कोरबा की ज्वलन्त जन समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने घंटाघर के समीप आमरण अनशन 16 फरवरी से शुरू किया था। इस बीच अनशन के तीसरे दिन जिला अस्पताल के डॉक्टर ने अनशन स्थल जाकर पवन कुमार वर्मा का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उनके बिगड़ते शारिरिक हालात से अवगत कराया। इसके मद्देनजर पुलिस ने बलपूर्वक श्री वर्मा को आंदोलन स्थल से उठाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। इस कारण से यह आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर श्री वर्मा का हाल जाना। श्री मिश्रा ने बताया कि आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और आगे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फिर से कोरबा की ज्वलंत जन समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करेगी।