अनंत अंबानी द्वारका तक की पैदल यात्रा के दौरान खरीद लीं सैकड़ों मुर्गियां, आखिर क्या है वजह …
Anant Ambani जामनगर से लेकर द्वारका तक की पदयात्रा कर रहे हैं और हर रोज रात में वो 10-12 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान वे रास्ते में पड़ने वाले बड़े मंदिरों में दर्शन और पूजा भी कर रहे हैं.

गुजरात: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी अक्सर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों वह जामनगर से द्वारका तक 140 किलोमीटर की पैदल यात्रा के लिए चर्चा में हैं
हालांकि, इसी बीच इस यात्रा के दौरान की ही एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, यात्रा के दौरान ही अनंत अंबानी ने लगभग 250 मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर खरीदा है. चलिए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है.
मुर्गियों को बचाने की अनूठी पहल
दरअसल, अपनी पैदल यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने देखा कि एक ट्रक में 250 मुर्गियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है. उन्होंने तुरंत उस गाड़ी को रुकवाया और ड्राइवर से बात करके मुर्गियों को दोगुनी कीमत देकर खरीद लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब हम इन्हें पालेंगे. अनंत ने एक मुर्गी को हाथ में लेकर आगे बढ़ते हुए “जय द्वारकाधीश” का नारा भी लगाया.
10 अप्रैल को द्वारका में मनाएंगे जन्मदिन
अनंत अंबानी ने अपनी यात्रा 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी. वह 10 अप्रैल को अपना 30वां जन्मदिन द्वारका में मनाएंगे. लोगों को परेशानी न हो, इसलिए वह रात के समय यात्रा कर रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए अनंत ने कहा, “मैं हमेशा कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करता हूं. युवाओं से मेरा संदेश है कि वे भगवान पर विश्वास रखें, क्योंकि जहां भगवान हैं, वहां चिंता की कोई बात नहीं.”
वन्यजीव संरक्षण के लिए समर्पित
अनंत अंबानी वन्यजीव संरक्षण के लिए अपने प्रोजेक्ट “वनतारा” के जरिए सक्रिय हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में उन्हें पशु कल्याण के लिए “प्राणी मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार” से सम्मानित किया है. वनतारा में 2000 से अधिक प्रजातियों के 1.5 लाख से ज्यादा जानवरों को बचाया गया है.