Uncategorized

लालू यादव को मिलेगा भारत रत्न…भड़के नेता और कहा..

नई दिल्ली:बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी के लगे पोस्टर की वजह से प्रदेश के राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं. बता दें कि राजद के प्रदेश कार्यालय के पास पोस्टर लगाया गया है.

इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग की गई है. वहीं अब इस पोस्टर पर बीजेपी और जदयू दोनों ने तंज कसा है.

गरमाई सियासत

राजद के इस पोस्टर पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद के लिए भारत रत्न की बात करने से अधिक हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता है. उन्हें किस बात का भारत रत्न दिया जाए. इस बात पर उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए कि कैसे उन्होंने बिहार को अपहरण उद्योग का दर्जा दिया या फिर बिहार की कई पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद करने के लिए उन्हें भारत रत्न दिया जाए. उन्होंने आगे सवाल पूछा कि बिहार से उद्योगपतियों को भगाने और यहां हुए नरसंहार के लिए उन्हें भारत रत्न दिया जाए. लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग करना भारत रत्न जैसे सम्मान का अपमान करना है. ये राजद की मानसिक दिवालियापन का परिचायक है।

जदयू का तंज

जदयू के प्रवक्ता ने कहा भारत रत्न जैसा महत्वपूर्ण पुरस्कार भी लज्जित हो गया होगा. लालू प्रसाद तो उसे भी अनमोल रत्न हैं. लालू यादव हटवारा जेल के कैदी नंबर 3351 रत्न हैं. इसके अलावा बेउर जेल के रत्न, परिवारवाद के रत्न,सीबीआई के रत्न, हैं. लालू प्रसाद तो राजनीति का वह नमूना हैं जिसे देखकर रत्न को भी शर्म आ जाता है. लालू प्रसाद अपनी जगहंसाई खुद करवा रहे हैं.

बिहार के उप मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया आई सामने
उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि जिस तरह लालू यादव ने घोटाले किए हैं, उसे देखते हुए उन्हें भारत लूट रत्न दिया जाना चाहिए।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जब लालू प्रसाद मुख्यमंत्री बने, तब 1000 करोड़ का चारा घोटाला किया था। जिसके चार मामलों में उन्हें ऐसी सजा हुई, कि अब वो मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते। और अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में जितने घोटाले किए हैं, उस हिसाब से उन्हें भारत लूट रत्न दिया जाना चाहिए। वहीं इस पोस्टर पर प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

आपको बता दें आरजेडी की ओर से जो पोस्टर लगाया गया है। उसमें लिखा है कि भारत सरकार से अपने नेता के लिए एक मांग, सामाजिक न्याय के नेता और बिहार की आवाज पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। लालू यादव की फोटो के नीचे मसीहा भी लिखा है। साथ ही पोस्टर पर तेजस्वी यादव के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं की फोटो लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker