CHHATTISGARHKORBA
बीच रास्ते शिवनाथ का कपलिंग टूटा
कोरबा। कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस का परिचालन आज पौन घंटे तक थमा रहा। इंजन और कोच के बीच जोडऩे वाली कड़ी कपलिंग के टूट जाने से व्यवधान उत्पन्न हुआ और लगभग पौन घंटे तक यात्रीगण परेशान हुये।
बताया गया कि गुरूवार को शाम 6:20 बजे अपने निर्धारित समय पर शिवनाथ एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से रवाना हुई और शाम 7 बजे सरगबुंदिया स्टेशन पहुंची।
सरगबुंदिया से रवाना होते ही कुछ दूर आगे जाने पर कपलिंग टूट गया। इसकी जानकारी होते ही ट्रेन को रोक कर सुधार कार्य किया गया। पौन घंटे सुधार के बाद लगभग 7:45 बजे एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए सरगबुंदिया स्टेशन से रवाना किया जा सका।