बड़े नेताओं के यात्रा अधूरा छोड़ने की खबरों पर नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने कहा..
रायपुर: सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने उन खबरों को गलत बताया जिसमे पार्टी के प्रमुख नेताओं के यात्रा को अधूरा छोड़कर जाने की बात कही गई है. डॉ महंत ने साफ किया की यात्रा में कौन नेता कब शामिल होगा यह पूर्व निर्धारित है,हम नहीं चाहते कि हमारे सारे वीवीआईपी एक ही दिन आ जाए और यात्रा में किसी तरह से बाधा पहुंचे।
डॉ चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की शानदार यात्रा पूरे जोश के साथ ग्राम भेसा से आगे बढ़ रही हैं उन्होंने कहा कि यात्रा बहुत अच्छे तरीके से चल रही हैं।आज यात्रा में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ प्रेमसाय सिंह, सांसद ज्योत्सना महंत, फूलो देवी नेताम सहित अन्य नेता शामिल हुए।
डॉ महंत ने कहा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम यात्रा के साथ साथ चल रहे है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यात्रा में शामिल हुए थे। आज मैं खुद यात्रा में शामिल हुआ हूं,पहले दिन पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव शामिल हुए थे.
एसे में कुछ पत्र पत्रिकाओं में बड़े नेताओं के यात्रा अधूरा छोड़ कर जाने की खबर सही नहीं है।
उन्होंने कहा की यात्रा पूरे जोश के साथ आगे बढ़ रही हैं और सभी नेता यात्रा में शामिल हो रहे है और आगे भी होंगे उन्होंने कहा कि विधायक और पूर्व विधायक भी निर्धारित समय में शामिल होंगे इसमें किसी प्रकार की किंतु परंतु वाली बात नहीं है,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है, अगर किसी कोई हमारी एक जुटता में भ्रम है तो इस पर क्या कहा जा सकता हैं।