पोड़ी CHC में सोनोग्राफी मशीन,ऑपरेटर,महिला सर्जन की मांग
0 युवा कांग्रेस ने SDM को सौपा ज्ञापन, 15 दिनों का अल्टीमेटम
कोरबा। जिले के पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न समस्याओं का समाधान व सुविधाओं के अभाव को लेकर युवा कांग्रेस पाली तानाखारर विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल ने पोंडी उपरोड़ा के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि ग्राम पंचायत पोंडी उपरोड़ा का स्वास्थ्य केंद्र एक ऐसा केंद्र है जहां वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण इलाज कराने पहुंचते हैं लेकिन केंद्र में लंबे समय से ग्रामीणों को शासन द्वारा मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ से वंचित होना पड़ रहा है ।
अंकित पाल ने बताया कि पूर्व में स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध थी, लेकिन अब वह नहीं है, कोरबा आईटीआई कालेज में प्रशिक्षण हेतु भेज दिया गया है। अस्पताल में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ग्रामीण अंचल के मरीज अपना इलाज कराने आते हैं किंतु सोनोग्राफी मशीन के अभाव में मरीजों को मजबूरन दूरस्थ प्राइवेट क्लीनिक में जाना पड़ता है, जहाँ शुल्क के अभाव में सही तरीके से मरीज इलाज भी नहीं करवा पाते। स्वास्थ्य केंद्र पोंडी उपरोड़ा में सोनोग्राफी मशीन दी जाए व ऑपरेटर नियुक्त किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी केस प्रतिदिन आते हैं किंतु महिला सर्जन ना होने की वजह से उनको दूसरी जगह रेफर किया जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में महिला सर्जन की नियुक्ति की मांग की है तथा अनेक शिकायतें स्वास्थ्य केंद्र की मिलती रहती है जैसे कि डॉक्टर की उपस्थिति समय पर न होना, स्टाफ नर्स द्वारा मरीज से पैसे मांगना, मरीजों के साथ अभद्रता करना, मरीजों के लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा न होना, इन सब समस्याओं से उप स्वास्थ्य केंद्र व आसपास के मरीजों को जूझना पड़ता है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोंडी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में कड़ाई की जाए, जिससे मरीजों को सही इलाज मिल सके। अंकित पाल ने कहा है कि 15 दिवस के भीतर मांग पूरी की जाए अन्यथा युवा कांग्रेस पोंडी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र के सामने धरना प्रदर्शन करने बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
0 कई बार हुई शिकायत, पर संज्ञान नहीं लिया गया
अंकित पाल ने बताया की पूर्व में भी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की शिकायत उनके द्वारा की गई थी पर आज दिनांक तक कोई एक्शन नही लिया गया। स्वास्थ्य केंद्र में इलाज में भेदभाव किया जा रहा है, जिसकी वजह से गरीब जनता को इलाज में अनेक दिक्कतें आती है। अंकित ने कहा अगर क्षेत्र की गरीब जनता का सही इलाज चिकित्सालय में नही किया जाएगा या कोई दुर्व्यवहार किया जाएगा तो बर्दाश्त नही होगा और हमेशा युवा कांग्रेस गरीब ग्रामीणों के लिए लड़ने को तैयार रहेगी।