Uncategorized
नहीं रहे बी एल पटेल
कोरबा।गुजराती समाज में सदैव सक्रिय भूमिका निभाने वाले बाबूभाई नारायणभाई पटेल (बी एल पटेल) का शनिवार की शाम गृहनगर सूरत में निधन हो गया।वे अपने पीछे धर्मपत्नी,इकलौते पुत्र मिथिलेश सहित भरापुरा परिवार छोड़ गए है।उनका अंतिम संस्कार रविवार को सूरत में होगा।वे लंबे समय तक यहां ठेका व्यवसाय से जुड़े रहे।
![](https://thekhatiyakhadi.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241110_012130.jpg)