Uncategorized

थाना प्रभारी चमन के नेतृत्व में चमचमाती 16 टू व्हीलर जब्त, रात को दो घंटे की मस्कत के बाद पुलिस अड्डे पर पहुंची

कोरबा पाली। पाली थाना के जंगल के बीच चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस की रेड से पहले जुआरी फरार हो गए। हालांकि पाली पुलिस की टीम को जुआरियों के बाइक को जब्त करने में सफलता मिली है। पुलिस ने 16 टूव्हीलर को जब्त कर कार्रवाई की है।

बता दें कि एसपी सिद्धार्थ तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. बी .एस. चौहान ,एसएसपी श्रीमती नेहा वर्मा व SDOP पंकज ठाकुर के दिशानिर्देश, व मार्गदर्शन में सभी प्रकार के गतिविधियों एवं त्योहारी सीजन में गस्त पेट्रोलिंग के दौरान पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा को मुखबिर से सुचना मिली कि चैतुरगढ़ पहाड़ी एरिया के घने जंगलों में 52 पत्ती ताश जुआ चल रहा है।जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा टीम बना पहाड़ी घने जंगलों में रात के समय 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद ज़ुवाडियो को पता चला । जिसपर उनके नजदीक (घाटी )पहुंचते तक पहाड़ी जंगल एवं रात के अधेरे का सहारा ले जुवाड़ी भागने में सफल रहे।लेकिन पुलिस घेराबंदी के कारण मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने से मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त किया गया ।पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने बताया कि चैतुरगढ़ पहाड़ी एरिया के जंगल में जुआ चलने की खबर लगातार मिल रही थी। रोज स्थान बदल.बदलकर जुआ पर बैठा जाता था। उस एरिया में मोबाइल टावर नहीं होने के कारण उन लोगों को इसका फायदा मिलता था। जुआ खेलने की वजह से कई घर तबाह हो गए. इस खेल पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बावजूद कई लोग छिपकर जुआ खेलते दिखाई दे जाते हैं. लेकिन कई लोग इस खेल में पैसों का लेनदेन करते हैं. उसके बाद उसकी लत ऐसी लगती है कि कई लोग कंगाल तक हो जाते हैं। इस मामले में 106 बी. एन. एस. एस. के तहत जप्त कर कार्यवाही की जायेगी । पृथक से एम. वी .एक्ट के तहत कार्यवाहीं की जायेगी। पाली थाना से

ए.एस .आई.अशोक खांडेकर प्रधान आरक्षक हिरावन श्रोते , आरक्षक शैलेन्द्र तंवर,,अनिल कुर्रे अहम भूमिका रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker