” जांजगीर चांपा कलेक्टर बन”… मांग रहा था सरपंचों से कमीशन, आरोपित गिरफ्तार
बालोद:कलेक्टर बन सरपंचों से कमीशन की मांग करने वाले सारंगढ़ जिला के एक आरोपीत को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बालोद थाने का है।
जानकारी के अनुसार मैं कलेक्टर बोल रहा हूं कहकर ग्राम चारपारा के सरंपच को दस लाख रुपए का स्वीकृत होने की बात कहते हुए फोन कर कमीशन की मांग करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताया जा रहा हैं कि चारपारा की सरपंच तुलसी बाई के पति के मोबाइल पर 16 अक्टूबर को करीब दोपहर दो बजे फोन आया कि सरपंच बोल रहे हैं, मैं जांजगीर चांपा कलेक्टर बोल रहा हूं । आपके ग्राम पंचायत में दस लाख रुपए का सी सी रोड स्वीकृत हुआ है। जिसका कमीशन दस प्रतिशत एक लाख रुपए लगेगा। तब सरपंच पति ने कहा गांव में अन्य कई जगह भी कीचड़ हैं सड़क की जरूरत तो है. तो राशि मिल जाएगी बस कमीशन लगेगा।
सरपंच पति ने इसकी जानकारी जनपद पंचायत सीईओ आकाश सिंह को अपने अन्य सरपंच साथियों के साथ दी। सीईओ सिंह ने उन्हें थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी। ठीक उसी तरह का फोन ग्राम पंचायत नवगवां के सरपंच पति के अलावा बुडगहन सरपंच और महुदा ब सरपंच के पास भी आया था। एक राय होने के बाद सरपंचों ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई । पुलिस ने सरपंच की रिपोर्ट पर मामले को विवेचना में लिया।
मामला कलेक्टर से जुड़े होने की वजह से पुलिस ने तत्परता दिखाई और जिस नम्बर से सरपंचों के पास फोन आया था उसे साइबर सेल के माध्यम से ट्रेस किया।
मोबाइल धारक का लोकेशन बिलासपुर में मिला जिस पर पुलिस की एक टीम बिलासपुर रवाना हो गई । पुलिस ने प्रभात चौक बिलासपुर ग्राम छोटेखेड़ा थाना सारंगढ़ निवासी दिनेश अजगले 36 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया।