CHHATTISGARHKORBA
गणेश चतुर्थी की जयसिंह ने दी शुभकामनाएं
कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गणेश चतुर्थी व्रत के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि श्री गणेश चतुर्थी के पावन बेला पर व्रत रखने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मनुष्य वांछित फल को प्राप्त करता है। हिन्दुओं के व्रत पर्व और तीज त्यौहार के जानकार बताते है कि गणेश चतुर्थी के व्रत करने से विद्यार्थी को विद्या, व्यापारी को धन और रोगी को आरोग्य की प्राप्ति होती है। श्री अग्रवाल ने गणेश चतुर्थी पर्व के पावन बेला पर क्षेत्रवासियों के वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, स्वास्थ्य, समृद्धि तथा दीर्घायु होने की कामना की है।