CHHATTISGARHCRIMEKORBA

WORLD CUP मैच में सट्टा, शहर के 4,रायपुर का एक युवक गिरफ्तार

0 कोरबा पुलिस की कार्रवाई में 10 नग मोबाईल जप्त

कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिस पर सीएसईबी पुलिस ने टीपी नगर में सट्टा पकड़ा है। सूचना मिली थी कि पंचम चॉल के पास कुछ लोग एकत्र होकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दिनांक 27.10.2023 के पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच में रुपये पैसों का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेला रहे हैं। सूचना बाद पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मोबाईल फोन में क्रिकेट मैच देखते हुए सट्टा लगाते पाये गए 5 आरोपियों को पकड़ा गया। इनके द्वारा गूगल क्रोम एप में CRICBET99.COM, CORBET 247, CO EXCHANGE9 एवं SILVER EXCH.COM वेबसाईट में आईडी बनाकर रुपये पैसों का दांव लगाकर लगातार काफी दिनों से सट्टा खेलना तथा दिनांक 27.10.2023 के पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खेलना पाये जाने पर आरोपीगण के कब्जे से कुल 10 नग कीमती मोबाईल फोन जप्त कर धारा 07 जुआ अधिनियम के तहत अपराध कायम किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।  
इस  कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में ए एस आई छेदीलाल जाटवर, प्रधान आरक्षक दिलीप झा, सुधांशु शर्मा, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, चन्द्रशेखर पाण्डेय, आरक्षक डेमन ओग्रे, रितेश शर्मा, आलोक टोप्पो, सुशील यादव की सराहनीय भूमिका रही है। 

गिरफ्तार किये गये आरोपियों का विवरण :-

  1. अमान अली पिता स्व० मुख्ताख अली उम्र 26 साल सा० रानी रोड मस्जिद के सामने पुरानी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ०ग०) ।
  2. वैभव अग्रवाल पिता विजय अग्रवाल उम्र 32 साल सा० सीतामणी विकास महतो के घर के पास कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ0ग0)
  3. अमन रजा पिता महबूब खॉन उम्र 23 साल सा० पुरानी बस्ती मदीना मस्जिद के पिछे कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ०ग०)
  4. आयुष अग्रवाल पिता कृष्ण कुमार उम्र 24 साल सा० झुनझुन बिल्डींग दर्री रोड कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ०ग०)
  5. नितिन केशवानी पिता दिलीप केशवानी उम्र 33 साल सा० 21 /499 एम.एम. कॉलेज के सामने रायपुर थाना सिविल लाईन जिला रायपुर (छ0ग0)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker