CHHATTISGARHKORBA

Video:शॉर्ट-सर्किट से जलने लगा केबल,लोगों ने दिखाई समझदारी

कोरबा। कोरबा शहर के मध्य हाल ही में शॉर्ट सर्किट से एक कपड़ा दुकान में लगी आग की घटना को स्थानीय लोग भूल नहीं पाए हैं कि पिछली रात इसी दुकान के सामने निकट में विद्युत केबल में आग लग गई। इससे पहले कि यह आग भड़क कर किसी अनहोनी को अंजाम देती, स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इसे बढ़ने से पहले बुझा लिया।
दरअसल कल बुधवार रात करीब 10:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में संचालित रेडक्रॉस की दवा दुकान के सामने मुख्य मार्ग स्थित ट्रांसफार्मर के केबल में एकाएक शॉर्ट- सर्किट हुआ। इसकी वजह से केबल का रबर और इसमें बांधे गए टायर में आग लग गई जो देखते ही देखते बढ़ने लगी। बीच-बीच में आतिशबाजी की तरह शॉर्ट-सर्किट भी हो रहा था। यह देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गई।

इसकी सूचना कोतवाली में पदस्थ एएसआई अजय सिंह को दी गई जिन्होंने मौके पर तत्काल पेट्रोलिंग दल को भेजा और तुलसी नगर जोन के अधिकारी श्री अनंत को फोन पर जानकारी दी। इधर विद्युत अमला पहुंचता, इससे पहले स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बढ़ती आग पर रेत डालकर और फायर फाइटर का उपयोग कर आग को समय रहते बुझा लिया। इसके बाद पहुंचे विद्युत अमले ने आवश्यक सुधार कार्य को अंजाम दिया।
समय रहते एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया। अगर यही रात के सन्नाटे में होता तो बात बिगड़ सकती थी। शॉर्ट- सर्किट की वजह ओवरलोड और पुराने केबल तार बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker