CHHATTISGARHKORBA

VIDEO:बारिश में मनोरम हुआ देवपहरी का जलप्रपात

कोरबा। अनेक प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच भरे पर्यटन स्थलों को अपने आगोश में समेटे कोरबा अंचल में देवपहरी की अपनी अलग पहचान है। पहाड़ियों से घिरे इस क्षेत्र की सुंदरता बरसात में और भी निखर जाती है। इन दिनों हो रही बारिश के कारण पहाड़ों का पानी नदी में बढ़ने से जलप्रपात उफान पर है।
कोरबा जिला मुख्यालय से 58 किलो मीटर दूर उत्तरी पूर्व में चौराणी (चोरनई) नदी के किनारे पर स्थित देवपहरी में इस नदी से गोविंदझुंझा नामक मनोहारी झरने (जल प्रपात) का निर्माण होता है। अभी कल-कल का शोर करता जल प्रपात लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है जिसकी छटा देखते ही बनती है।

यह पर्यटन स्थल है लेकिन जरा सी असावधानी और चूक से बड़ा हादसा, डूबने की घटना हो सकती है,इसलिए यहां आने वालों को सतर्क रहना जरूरी है। अभी बरसात में तो खतरा बढ़ जाता है इसलिए दूर से ही नजारा देखना उचित रहता है। पास जाने पर पत्थरों/चट्टानों में फिसलन से गिरने का खतरा रहता है। जल प्रपात में तो नहाने के लिए बिल्कुल न उतरें,नदी के बीच में कतई न जाएं। सावधानी और सुरक्षा अपने हाथ में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker