Uncategorized

update सराफा व्यवसायी हत्याकांड: IG पहुंचे घटना स्थल, लुटेरे चंद मिनटों में वारदात को अंजाम दिया,पहले से घर के आस पास छिपे होने की आशंका,सराफा व्यापारी उद्वेलित

कोरबा। रविवार रात सनसनीखेज घटनाक्रम में सर्राफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी पर जानलेवा हमला उनके घर में किया गया,उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल विभिन्न बिंदुओं पर शुरू कर दी है। घटनाक्रम को लेकर जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक महज 19 मिनट के भीतर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया गया। रात 9:40 बजे से 9:59 बजे के मध्य इस घटनाक्रम को घटित किया गया।

दूसरे रास्ते से निकले हमलावर

गोपाल राय के घर में जाने और निकलने के दो अलग-अलग रास्ते हैं लेकिन भीतर दोनों एक-दूसरे से जुड़े हैं। ब्लू डायमंड होटल के सामने स्थित उनके काप्मलेक्स से एक रास्ता है और थोड़ा आगे गली में भी एक रास्ता निकलता है जहां से कार को रखने और निकालने का काम किया जाता है। हमलावरों ने भागने के लिए इस रास्ते का उपयोग किया लेकिन भीतर कहां से घुसे यह रहस्य बना हुआ है। यहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कार को गेट खोलकर आराम से निकलने और फिर गेट बंद कर कार में बैठकर जाते हुए वारदती नजर आए हैं लेकिन चेहरा ढंका था। अज्ञात हमलावर लालूराम कॉलोनी मार्ग से निकलकर DDM रोड होते हुए कार सहित फरार हुए।
घटनास्थल पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीएसपी भूषण एक्का, कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेल, सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना, सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव, साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी मातहतों के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किये और आवश्यक पूछताछ परिजनों से करते हुए जांच के अलग-अलग बिंदु तय कर उस पर काम शुरू कर दिया गया है। जिले भर में नाकाबंदी कराई गई है। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई जिसने इनके भागने का रास्ता बताया।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि, बदमाश हत्या के बाद केवल कार ले गए, घर पर किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

IG सुबह पहुंचे घटना स्थल

बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला सोमवार की सुबह कोरबा पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल लालूराम कालोनी टीपी नगर में सराफा व्यवसायी स्व.गोपाल राय सोनी के निवास पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने स्व.गोपाल के पुत्र से घटना की जानकारी ली। रविवार रात दो नकाबपोश लोग घर में घुस कर गोपाल राय सोनी की हत्या कर फरार हो गए। घटना स्थल पहुचकर कर आईजी ने मौका मुआयना किया व पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला व कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम पतासाजी में जुटी है, फरार आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे !

कल होगा अंतिम संस्कार

गोपाल राय का बड़ा पुत्र और बहू रायपुर में निवासरत हैं जो घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में ही रवाना हुए एवं पुत्री नेपाल में रहती है जो कोरबा लौट रही है। गोपाल राय का अंतिम संस्कार मंगलवार को किए जाने की जानकारी परिजनों ने दी है। इस घटना से सराफा व्यापारी उद्वेलित हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker