BilaspurCHHATTISGARHCRIMEJanjgir-ChampaKORBAKoriyaRaigarhRaipurSakti

UPDATE:चोर पेशेवर या लोकल..! 4 पाव शराब-4 डिस्पोजल में एनर्जी ड्रिंक किसने पी ? पुलिस ने झोंकी ताकत

0 छांट-छांट कर ले गए असली जेवर

0 अधिकारियों की कालोनी में सुरक्षा के इंतजाम नहीं, cctv ही नहीं लगवाया

कोरबा-पाली। कोरबा जिले में सुलझते चन्द मामलों के बीच उलझाने वाली चोरियों की होती वारदातों ने आमजन में जान-माल की सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है। पाली थाना क्षेत्र के केराझरिया में स्थित अधिकारियों की असुरक्षित कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के तीन अलग-अलग ब्लॉकों में एक ही रात कुल सात मकानों का ताला तोड़कर चोरी की गई है। इनमें एक फूड इंस्पेक्टर के घर से चोरी की अनुमानित कीमत लाखों में आंकी जा रही है। लगभग 15 लाख रुपए की चोरी यहां से होना बताया जा रहा है। राशि कम-ज्यादा सम्भावित है।

सनसनीखेज चोरियों को सुलझाने के लिए पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट और खोजी डॉग बाघा का भी सहारा लिया गया है। जांच पड़ताल के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाघा उक्त कॉलोनी से निकलकर सामने सड़क की दूसरी ओर करीब 400 मीटर की दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान में पहुंचा जहाँ चोरों द्वारा छोड़ी गई चार डिस्पोजल और चार पौवा देशी शराब की शीशी, एक एनर्जी ड्रिंक की बॉटल, सिगरेट के टुकड़े मिले। डिस्पोजल में शराब की थोड़ी-थोड़ी मात्रा शेष पाई गई। माना जा रहा है कि यहां से शराब सेवन करने के बाद चोर वारदात के लिए रवाना हुए। भागने के रास्ते में जेवरात का एक खाली डिब्बा और सराफा दुकान का एक रसीद गिरा हुआ मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। अब इन चोरियों में किसी पेशेवर गिरोह का हाथ है या फिर लोकल गिरोह सक्रिय है, यह तो पकड़ में आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन इनका अंदाज शातिराना है। चोरों ने कॉलोनी की चारदिवारी को फांद कर भीतर प्रवेश किया। तालों और अलमारी को तोड़ने का इनका तरीका भी पेशेवर है।

0 10 से 15 लाख की चोरी एक ही घर से
हमारे समाचार सहयोगी ने बताया कि रक्षाबंधन मनाने के लिए कवर्धा गए फूड इंस्पेक्टर सुरेन्द्र लांझी के घर से पत्नी के जेवरातों को चोरों ने छांट-छांट कर चुराया है, आर्टिफिशियल ज्वेलरी को छोड़कर सारे असली जेवर ले गए। हालांकि यहां से चोरी गई संपत्ति को लेकर पाली थाना से पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। दूसरी तरफ ब्लॉक G 1 के मकान नंबर 01 में भूपेश नवरंग के यहां से सोने का जेवर, चांदी का गिलास और बच्चे की गुल्लक तोड़कर 5000 नगद सहित कुल 30000 रुपये की चोरी हुई। मकान नंबर 2 से चोरी नहीं हुई सिर्फ ताला टूटा है। G-2 ब्लॉक में मकान नंबर एक से मनोहर प्रसाद लहरे के यहां से ₹20000, मकान नंबर 3 में अरुण मधुकर के घर से ₹4000 नगद चुराया गया। G1 व G 2 का सिर्फ ताला टूटा है। चोरियों के संबंध में लिखित आवेदन थाना में दिया गया है। हालांकि समाचार के लिखे जाने तक किसी भी चोरी में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

0 घर-घर चादर बेचने वाले चार-पांच दिन से दिखे नहीं
चोरी का शिकार हुए एक अधिकारी ने सत्यसंवाद को बताया कि कॉलोनी में घर-घर जाकर चादर बेचने वाले लोग चार-पांच दिन से नजर नहीं आ रहे हैं। चार दिन पहले उसने इनसे चादर खरीदा था। इस बात को लेकर भी क्षेत्र में चर्चा है कि बाहर से आकर सामान बेचने वाले, फेरी लगाने वालों या अन्य खानाबदोश की कोई मुसाफिरी दर्ज नहीं होती और न ही इन्हें चेक किया जाता है। ऐसे में नगर में आने-जाने वाले अनजान लोगों के द्वारा भी वारदातों को अंजाम दिए जाने की आशंका बढ़ जाती है। जब कोई बड़ी घटना या वारदात होती है, कोई शीर्ष निर्देश प्राप्त होता है, तब जाकर अभियान चलाया जाता है और मुसाफिरी दर्ज करते हैं लेकिन कुछ दिन के बाद यह सब ठंडे बस्ते में चला जाता है, जबकि यह नियमित रूप से किया जाने वाला कार्य होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker