Topper: सीबीएसई 12वीं में खुशी शेखावत और शावी जैन को मिले 500 में से 499 मार्क्स..
सीबीएसई रिजल्ट-2025 कक्षा 12 वीं आ चुका है। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खुशी शेखावत 500 में से 499 तथा शावी जैन 500 में से 499 अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉपर बताई जा रही हैं।

खुशी शेखावत को मिले मार्क्स
सीबीएसई रिजल्ट-2025: प्रिंस एकेडमी की खुशी शेखावत 499/500 (99.80%) अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉपर बताई जा रही हैं. खुशी ने हिस्ट्री में 100/100, पॉलिटिकल साइंस में 100/100, ज्योग्राफी में 100/100, पेंटिंग में 100/100 और इंग्लिश में 99/100 अंक हासिल किए हैं.
खुशी ने कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की पूरी स्कूलिंग प्रिंस एकेडमी, सीकर में की है. खुशी के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर्ड है जबकि माता संजु कंवर गृहणी है.
शावी जैन स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा
शामली मैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं की छात्रा शावी जैन ने ऑल इंडिया टॉप किया है. इन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. शावी शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं.