BilaspurCHHATTISGARHCRIMEKORBARaipur
SUSPEND:छात्राओं से अशालीनता,मारपीट…हेडमास्टर निलम्बित
कोरबा। कोरबा में आदिवासी आश्रम की छात्राओं के साथ स्कूल के हेडमास्टर द्वारा अश्लील हरकत कर मारपीट करने के मामले में शिकायत की जांच उपरांत उसे निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित छात्राओं ने आश्रम अधीक्षिका को इस बात की जानकारी दी थी तब इस मामले का खुलासा हुआ और जांच में शिकायत सही पाये जाने पर दोषी प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
