CHHATTISGARHKORBA
SP पहुँचे माँ मड़वारानी के दरबार,की आरती
0 मंदिर समिति ने चुनरी भेंट कर किया सम्मान
कोरबा। माँ मड़वारानी के पहाड़ ऊपर स्थित मंदिर पहुँच कर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक ने मत्था टेका।
पुलिस अधीक्षक ने मां मड़वारानी का दर्शन कर आरती उतारी व सुख-समृद्धि,शांति के लिए कामना की। इसके पश्चात् झीका महोरा समिति द्वारा चुनरी भेंट कर एसपी श्री शुक्ला का सम्मान किया गया।

मड़वारानी पहाड़ ऊपर मंदिर में पंचमी तिथि से नवरात्रि प्रारम्भ होती है जिसका आज दूसरा दिन रहा। यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है। मेला में नवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था पर एसपी द्वारा समिति के लोगों से विस्तृत चर्चा किया गया। इस दौरान उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी, पीयूष गुरुद्वान व अन्य भी उपस्थित रहे।