SECL बीकन विद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस
कोरबा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शनिवार को बीकन विद्यालय एस.ई सी. एल. का 39 वां स्थापना दिवस विद्यालय के प्राचार्य मनोज वारिश गाटलिब के द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री चंदना अधिकारी के द्वारा किया गया तथा विद्यालय के इतिहास से छात्र- छात्राओं को अवगत कराया।
इस अवसर पर श्रीमती कल्पना मिश्रा तथा छात्र-छात्राओं द्वारा लाए गये पौधों का रोपण परिसर में प्राचार्य के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक जी एस पटेल, देवेन्द्र पाण्डेय , यातिमा अतुल नाथन, पी बारीक, नीना हिनडारिया, एस के नाडिग ,रश्मि इग्नेसियस, सलोमी बाघ, बीना साहू, आंचल, डी सिंग, एम.जे चौहान ,शालिनी, शान्तनु, सत्य प्रकाश, दुर्गेश ,अपराजिता, नरोत्तम, निखिलेश, मिट्ठू सुदेश सिंह, अरुणा , संतोषी, लखन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरण से किया गया।