Uncategorized

PM Modi ने कहा कांग्रेस को मुसलमानों की इतनी चिंता है, तो वे किसी मुसलमान को अपनी पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाते? आगे ये भी कहा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (14 अप्रैल, 2025) को हरियाणा हिसार से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी।

हरियाणा (हिसार):प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिसार में वक्फ संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि इनकी नीयत कभी किसी का भला करने की नहीं रही. मुसलमानों का भी भला करने की नहीं थी. यही कांग्रेस की असली सच्चाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय को कोई फायदा नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया. कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का विकल्प चुना. बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा.
प्रधानमंत्री ने कहा अगर कांग्रेस को मुसलामनों से इतनी हमदर्दी है तो वह अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को क्यों नहीं बनाते.संसद में 50 फीसदी टिकट मुसलमानों को दे. वे जीत करके आएंगे तो अपनी बात बताएंगे लेकिन इन्हें ये नहीं करना है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है. नए प्रावधानों से वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा.

मुसलमानों को अब उनका हक मिलेगा’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है. अगर वक्फ संपत्तियों का लाभ जरूरतमंदों को दिया जाता तो उन्हें फायदा होता लेकिन इन संपत्तियों का फायदा भू-माफियाओं को मिला. इस संशोधित वक्फ कानून से गरीबों की लूट बंद होगी.

अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में उसकी संपत्ति को ये वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा. नए प्रावधानों से मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को, बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और उनका हक सुरक्षित भी रहेगा. यही असली सामाजिक न्याय है.

कांग्रेस ने बाबा साहेब को अपमानित किया

कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर ने जो सपना देखा था, सामाजिक न्याय के लिए संविधान में जो व्यवस्था की थी. उसको भी छुरा घोंपकर उस संविधान के प्रावधान को तुष्टिकरण का माध्यम बना दिया. कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया. जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा उन्होंने संविधान को कुचल दिया. कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला, ताकि जैसे तैसे सत्ता बनी रहे. कांग्रेस ने बाबा साहेब को अपमानित किया. उनके विचारों को खत्म करना चाहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker