PCC Chief बैज ने नगरीय निकाय चुनाव हेतु की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, पर्यवेक्षक जीतने योग्य महापौर ,अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के दावेदारों की सूची सिल बंद लिफाफे में भेजेंगे..
गुरमुख सिंह को कोरबा ,हरीश परसाई को शक्ति सहित कई नेताओं को अलग अलग नगर निगम एवं नगर पालिका चुनाव हेतु बनाया गया परवेक्षक
रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। श्री बैज ने अपने पत्र में कहा है कि पर्यवेक्षको द्वारा जिला,शहर नगर,ब्लाक कांग्रेस कमेटियों सहित स्थानीय वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित प्रभारियों और वार्ड समितियों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए रायसुमारी/सहमति बनाकर जीतने योग्य प्रत्याशी का नाम प्राथमिकता क्रम के अनुसार आवेदन की मिल प्रति प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करे।
प्रवेक्षकों से यह भी कहा गया है की वे तत्काल जिला कांग्रेस कमेटी और जिला प्रभारी पदाधिकारियों से संपर्क कर
यह समन्वय बनाकर बैठक आयोजित कराते हुए निकायवार महापौर/अध्यक्ष/वार्ड पार्षदों के जीतने योग्य संभावित दावेदारों के नाम की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सिल बंद लिफाफे में प्रेषित करे।
देखे सूची 👇


