NH-149 B:प्रशासनिक कमजोरी का खामियाजा जनता भुगत रही
0चाम्पा – कोरबा के बीच हजारों लोग परेशान
0 जगह-जगह राखड़ एवं धूल उड़ने से हो रही दुर्घटनायें
कोरबा-करतला । पिछले कई सालों से चाम्पा से कोरबा के मध्य एक सड़क का निर्माण टुकड़ों में चल रहा है जिसका नाम राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी है जो काफी बार अपने अनियमित तरीके से निर्माण के लिए सुर्खियों में रहा है। इस सड़क निर्माण में देरी का मुख्य कारण प्रशासन द्वारा मुआवजा वितरण की सुस्ती है। आज दिनांक तक अधिग्रहण से प्रभावित सभी लोगो को मुआवजा प्राप्त नहीं हो पाया है। जिस-जिस स्थान पर मुआवजा के वितरण का कार्य पूर्व में पूर्ण कर लिया गया है वहां सड़क बन कर पूर्णतः तैयार हो चुकी है परंतु जिन स्थानों में प्रशासन द्वारा अभी तक मुआवजा वितरण का कार्य पूर्ण नही किया गया है वहां सड़क के नाम पर कुछ भी नहीं है जिससे मार्ग में चलने वाले यात्रियों को राखड़ और धूल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इनके उड़ने से सामने देख पाना मुश्किल हो जाता है और एकल मार्ग पर वाहनों के टक्कर का खतरा बना रहता है। रात के वक्त ज्यादा दिक्कत अंधेरी सड़क पर होती है। ठेकेदार के द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है किंतु गर्मी के दिनो मे सड़क पर छिड़के गए पानी को हवा होने में समय नही लगता और फिसलन भी बढ़ती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक निष्क्रियता के कारण चाम्पा से कोरबा के बीच पड़ने वाले गांव के मुख्य चौंक के पास की ही सड़क नहीं बन पाई है जिसके कारण आम जनता काफी परेशान है। लोगो को प्रशासनिक निष्क्रियता का हर्जाना अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। सड़क किनारे के व्यापारियों का कहना है कि वर्षों से उनका पूरा व्यापार प्रभावित हो रहा है और भारी नुकसान सहना पड़ रहा है। विदित हो कि इस सड़क के निर्माण के प्रथम चरण में चाम्पा से कोरबा के मध्य 38.2 किलोमीटर का कार्य प्रारंभ हुआ जिसमें से लगभग 34 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है और केवल 4 किलोमीटर की सड़क ही नहीं बन पाई है जिसमे मुआवजा प्रकरण या भूमि अधिग्रहण विवाद के कारण पेंच फंसा हुआ है जिसके लिए जिम्मेदार कहीं न कहीं प्रशासन की निष्क्रियता है।
