NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, हमलावरों ने 3 गोलियां दागी थी..
मुंबई:एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई ।पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
अज्ञात हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर तीन गोलियां दागी थी ,घटना के तुरंत बाद खून से लथपथ गंभीर अवस्था में सिद्दीकी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो की कोशिश के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या के पीछे किसी निजी रंजिश या राजनीतिक कारण हो सकते हैं, हालांकि इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबा सिद्दीकी पर जिस प्रकार से हमला किया गया वह एक सोची समझी साजिश लगती है।
सिद्दीकी की हत्या से उनके समर्थकों को एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त है। एनसीपी नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।