L&T के चेयरमैन ने कर्मचारियों को 90 घंटे काम करने की दी सलाह कहा: घर में रह कर बीबी को कितनी देर तक निहारोगे ?
एक बड़ी कंपनी के चेयरमैन ने बड़ा बयान दिया है,जो इन दिनों सुर्खियों में है।
बता दें कि ये एलएंडटी के चेयरमैन एस एन एसएन सुब्रह्मण्यन हैं। उन्होंने अपने कर्मचारियों से बात करते हुए सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है। सुब्रह्मण्यन ने यहां तक कहा कि घर में बैठ कर आख़िर कितनी देर तक बीबी को निहारते रहोगे।सुब्रह्मण्यन ने यह भी कहा कि मैं खुद रविवार को ऑफिस आता हूं। अगर संभव हुआ तो वे कर्मचारियों से रविवार को काम करवाएंगे।
चीनी वर्क कल्चर का दिया उदाहरण
90 Hours Work Week का सुझाव देते हुए एलएंडटी चेयरमैन ने एक चीनी व्यक्ति के साथ अपनी बातचीत का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने दावा किया था कि चीन, अमेरिका से भी आगे निकल सकता है, क्योंकि चीनी कर्मचारी सप्ताह में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिका में 50 घंटे का वर्क वीक होता है. ये उदाहरण देते हुए उन्होंने अपने कर्मचारियों से पूछा कि उत्तर आप दीजिए, अगर आपको दुनिया में सबसे ऊपर रहना है, तो आपको प्रति सप्ताह 90 घंटे काम करना होगा, आगे बढ़ो, दोस्तों.
यहां बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की आलोचना भी हो रही है ।
बीते साल ब इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी, तो इसे लेकर देश ही नहीं विदेशों में बहस शुरू हो गई. अब एक और बड़ी कंपनी के चेयरमैन ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है, जो सुर्खियों में है.
