CHHATTISGARHCRIMEKORBANATIONAL

KORBA:MBBS में भर्ती कराने 20 लाख ठगे

0 पश्चिम बंगाल के 3 लोगों सहित 4 ठगों पर जुर्म दर्ज

कोरबा। एमबीबीएस में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के मामले में अपराध दर्ज किया गया है।

बांकीमोंगरा निवासी हरनारायण देवांगन की पुत्री ईशा देवांगान ने नीट 2021-2022 में उत्तीर्ण की। रिजल्ट ओपन होने के बाद 31 मार्च 2022 को उसकी माँ कविता में पास फोन आया और अपना नाम रंजीत पांडे बताया तथा बेटी का मेडिकल कालेज में भर्ती करवा दूंगा करके 50000 रुपये अपने मोबाईल में डलवाया सीट बुकिंग के लिये। फिर 25.04.2022 को दुर्गापुर बुलाया। वहां पहुंचने के बाद रंजीत पांडे ने राहुल बावरे, सौरभ झा, सौरव दत्ता से मिलवाया। चारों ने पुत्री का ओरिजनल डाक्यूमेंट सनाका मेडिकल कालेज दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में जमा करने के लिए लिया और फीस के लिए 30 लाख रूपये में से14 लाख को RTGS और 16 लाख रूपये नगद लिये। रात्रि 9 बजे तक एडमिशन नहीं हो पाया और उन लोगो ने बोला पोर्टल बंद हो गया है, 10-15 दिन पोर्टल खुलने में लग सकता है। कुछ दिन बाद राहुल बावरे से बात हुआ तो बताया कि आप चिंता मत करें आपका 30 लाख रूपये और डाक्यूमेंट कालेज में जमा है। फिर सौरभ झा ने कहा कि 2022-2023 में पुत्री का चेन्नई में एडमिशन करवा दूंगा, आप 4 लाख रूपये मेरे द्वारा दिये गए खाता में RTGS कर दीजिये, उस पैसे को फीस में एडजस्ट करवा दूंगा।
इस बार कविता ने 4 लाख रूपये नहीं दिये और किसी भी तरह से अपने पुत्री का SSSMCI चेन्नई में एडमिशन करवाया। उसके बाद ये चारो के पास बार-बार फोन करने पर भी फोन नही उठाया। बाद में 20,50,000/- रूपये में से सिर्फ 94,000 रूपये) ही वापस दिये एवं 19,56,000 रूपये) वापस करने का झूठा आश्वासन देकर साथ धोखाधड़ी किया है। बांकीमोंगरा थाना में रंजीत पाण्डेय, सौरभ झा, सौरव दत्ता, राहुल बावरे के विरुद्ध धारा 34, 420-IPC के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker