KORBA:9 नं.का जूता,2.50 लाख की मूर्तियां-नगद ले गया चोर
0 कोतवाली के पीछे अग्रोहा मार्ग में ठेकेदार के घर वारदात
कोरबा। सिटी कोतवाली के पीछे स्थित अग्रोहा मार्ग में एक ठेकेदार के निवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है।
अग्रोहा मार्ग निवासी श्याम गोयल प्राईवेट ठेकेदारी का काम करता है। उक्त 9 अगस्त को अपने परिवार सहित 11 बजे सुबह घर में ताला लगाकर मैनपाट अम्बिकापुर घूमने गया था और घर पर कोई नहीं था। 11 अगस्त को शाम करीब 4 बजे मैनपाट से वापस घर लौटे। घर के सामने के पहला गेट में लगे ताला को अपने पास रखे चाबी से पत्नी खोलकर घर के अंदर गई तो दूसरे सभी कमरे में लगा दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर के ऊपर मंजिल में पूजा घर में रखा एक गणेश भगवान का चांदी का मूर्ति 500 ग्राम कीमती लगभग 50 हजार रूपये, एक लक्ष्मी मां का चांदी का मूर्ति वजन 500 ग्राम करीब किमती लगभग 50 हजार रूपये तथा चांदी का सिक्का जिसमें 10 ग्राम, 20 ग्राम, 100, ग्राम का सिक्का था वजनी करीब 2 किलोग्राम कीमती करीबन 1 लाख रूपये, सोने का छोटा मंगलसूत्र एक नग किमती 3000 रूपये, सोने का छोटा नथ कीमती 500 रूपये तथा ड्रेसिंग रूम में रखा 10000 रूपये नगद व एक जोड़ी स्केचर कंपनी का 9 नंबर का जूता कीमती करीबन 7000 रूपये, घर के विभिन्न हिस्से में लगा तीन नग सीसीटीवी कैमरा डीवीआर सहित कीमती करीब 30000 रूपये कुल कीमती करीब 2 लाख 50 हजार 500 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। घटना के संबंध में पड़ोसी गोविंद अग्रवाल एवं रवि गुप्ता को बताने के साथ रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया गया। अज्ञात चोर के विरुध्द बीएनएस की धारा 305 ( ए ) व 331 (4) के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी किया जा रहा है। चोरी की सूचना उपरांत मौके पर सीएसपी भूषण एक्का कोतवाली टीआई मोतीलाल पटेल सहित स्टाफ ने पहुंचकर मुआयना किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया जिसमें एक लड़का नजर आ रहा है। फुटेज व अन्य सूचनाओं के आधार पर चोर की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।