KORBA:4 लाख के जेवरातों की चोरी,संदेहियों पर नजर
कोरबा। सनसनीखेज घटनाक्रम में चार लाख रुपए कीमत के जेवरात रहस्यमय ढंग से पार हो गए।
मामला नवधा राम पटेल पिता शांतिलाल पटेल 36 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 01, पटेल पारा थाना कोतवाली के घर का है। नवधा पटेल ने बताया कि 10.05.2024 को पूरा परिवार विवाह में शामिल होने एक दिन के लिए ढोढ़ीपारा गया था। विवाह में शामिल होने के पश्चात् उसकी पत्नी द्वारा दो सेट सोने का हार, तीन सेट सोने का झुमका को अलमारी में सुरक्षित रख दिया गया था। इन समानों के साथ चांदी का सामान भी रखा हुआ था। अभी 25.06.2024 को पुनः विवाह में बांकी मोंगरा जाना था तब पत्नी द्वारा आलमारी खोलकर देखने पर पता चला कि दो सेट सोने का हार, तीन सेट सोने का झुमका किसी के द्वारा – चोरी कर लिया गया है। चोरी गए सोने की कीमत लगभग 4,00,000 रुपये है। इस मामले में कुछ संदेहियों के नाम पुलिस को बताए गए हैं। नवधा राम पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 380, 457-IPC के तहत जुर्म दर्ज कर जांच की जा रही है।