KORBA BREAK:3 मौतों से दहला बालको,ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा
0 24 घंटे खून से लाल हो रही जिले की सडक़ें
कोरबा। बालको क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा इतना भयावह है कि लाशों को पहचानना मुश्किल हो गया है।
यह हादसा देर रात बालको थाना अंतर्गत रूमगढ़ा बायपास मार्ग में घटित हुआ जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। मृतकों में से एक की पहचान अपुष्ट तौर पर माधव केंवट के रूप में होना बताया जा रहा और तीनों मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं जो बालको के बेलगिरी नाला के पास के रहने वाले हैं। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया।
0 रेत लदे ट्रैक्टर ने ली जान, युवक का पैर टूटा
सिविल लाइन थाना अंतर्गत हुए हादसे के संबंध में जानकारी के अनुसार ग्राम कुदमुरा निवासी तेज लाल यादव 40 वर्ष अपने भाई सुखराम 26 वर्ष के साथ बाइक से कोरबा आया था। काम निपटाने के बाद दोनों कुदमुरा लौट रहे थे कि सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत मार्ग में रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रेक्टर के अगले पहिए में दबने से तेज लाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुखलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस की सहायता नहीं मिलने पर पीडि़त को लोगों की मदद से पिकअप के माध्यम से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था की गई। घायल सुखराम ने बताया कि हादसे में बड़े भाई तेज लाल यादव की मौत हुई है व उसका दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
0 ट्रक में जा घुसी बाईक, युवक की मौत, दूसरा गंभीर
कटघोरा मुख्य मार्ग में मोहनपुर टोल नाका के पास हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीपका निवासी रितेश कुमार 24 वर्ष अपनी कार से घाट पारा निवासी प्रदीप कुमार के घर गया था। वहां से दोनों एक बाईक पर सवार होकर कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे कि मोहनपुर टोलनाका के पास कतार में खड़े 3-4 ट्रकों में से एक ट्रक से जाकर बाईक टकरा गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि बाईक पर कंट्रोल नहीं कर सके और ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गए। हादसे में रितेश कुमार की मौत हो गई वहीं प्रदीप चौहान को बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।