CHHATTISGARHCRIMEKORBARaipur

KORBA BREAK:खदान में लूटपाट,ब्लेड से काटने की धमकी दिया,बंधक बनाकर वारदात

कोरबा। एसईसीएल के मेन माइंस में बंधक बनाकर तोड़फोड़, लूटपाट व चोरी को अंजाम दिया गया।
जानकारी के मताबिक सुराकछार बल्गी उपक्षेत्र के सुराकछार मेन माइंस में कांटाघर क्रमांक-2 व 3 की सुरक्षा में चौकीदार तैनात था। रात करीब 2:30 बजे 4 की लोग वहां पहुंचे और जनरल मजदूर-कैटेगरी-1 पुरेन्द्र कुमार मन्नेवार 30 वर्ष निवासी एसबीएस कालोनी कोरबा को बंधक बना लिया। एक चोर ने हेक्सा ब्लेड से हाथ-पैर काटने की धमकी देते हुए सिर पर वार किया और पैर को काटने जैसा लगा। अन्य साथी कांटाघर क्रमांक-3 में घुसकर वहां रखे सामानों की चोरी कर लिए और पुरेन्द्र का सिम लगा मोबाइल भी जाते-जाते छीन कर ले गए। रात्रि गश्त के दौरान त्रिपुरा स्टेट रायफल्स के 2 जवान और वाहन चालक पहुंचे तब जाकर पुरेन्द्र बंधन मुक्त हो सका। चोरी किए गए और छीने गए मोबाइल तथा एलईडी, कैमरा व अन्य सामानों को तोड़-फोड़ कर कुल 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इलाज कराने के कारण हुये विलम्ब उपरांत पुरेन्द्र की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 127 (2), 3 (5), 309 (4), 309 (6), 324 (2) व 331 (6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker