Uncategorized
KORBA: 150 कट्टा अवैध धान जब्त
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने अन्य जिले से आने वाले धान एवं अवैध रूप से धान का परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को तहसीलदार के के लहरे द्वारा चिर्रा श्यांग मार्ग पर गुरमा के बीच वाहन क्रमांक सीजी 16-सीएम 1784 में 150 कट्टा धान को बिना दस्तावेज के जब्त किया है। धान के अवैध परिवहन होने की शंका को देखते हुए जब्त धान/वाहन को थाना श्यांग के सुपुर्द किया गया है।