Uncategorized
KORBA: श्रीमती कलावती देवी अग्रवाल का निधन, अंतिम संस्कार आज..
प्रतिष्ठित परिवार मॉडर्न एग्रो शोकाकुल
कोरबा शहर के प्रतिष्ठित परिवार मॉडर्न एग्रो के सदस्य एवम अग्रवाल सभा कोरबा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव अग्रवाल की माताश्री श्रीमती कलावती देवी का दुखद निधन आज 14 अक्टूबर, सोमवार को प्रातः हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज संध्या 4 बजे उनके अग्रोहा मार्ग स्थित निवास स्थान से कोरबा मुक्तिधाम जायेगी। स्व कलावती देवी शांत स्वभाव की धार्मिक महिला थी वो अपने पीछे शिव अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल का भरापुरा परिवार छोड़ गई है।
ऊं शांति
