Uncategorized

Korba: रेंजर को नोटिस जारी, सांसद के नेम प्लेट को कूड़ेदान में फेकने का मामला.. कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

कटघोरा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई के मार्ग निर्देशन में शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा अध्यक्ष राजीव लखनपाल एव युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मधुसूदन दास के संयुक्त नेतृत्व में कटघोरा वनमंडल के लापरवाही से कूड़ें में मिले कोरबा सांसद ज्योत्स्ना चरणदास के नेम प्लेट के मामले को लेकर वनमंडल कार्यालय में जमकर नारेबाज़ी करते हुए अधिकारियो से माफ़ी माँगने एव ज़िम्मेदार अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की माँग को लेकर कटघोरा में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन को देखते हुए तुरंत वनविभाग द्वारा रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही का आश्वासन देते हुए विभाग द्वारा खेद व्यक्त किया गया तब जाकर समस्त कांग्रेसी शांत हुए ।
इस अवसर पर शेख इश्तियाक,राजीव लखन पाल ,अशरफ मेमन,हसन अली,एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा,युका उपाध्यक्ष दीपेश यादव,शिवनंदनकुजूर,विनोद उर्रे,राज जायसवाल,जय कंवर,ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कारके,मुकेश ऊसर्वर्षे,श्रवण कुमार,निसार अहमद,रविंद्र मोहन बघेल,घनश्याम मालवणी,हरीश यादव,रमेश यादव,आदिल,अयान,उमेश यादव, कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे ।

कांग्रेसजनों की शिकायत आपत्ति के बाद डीएफओ ने की कार्रवाई

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की नाम पट्टिका कचरे के ढेर में मिलने के मामले में कांग्रेसजनों की आपत्ति और शिकायत उपरांत कटघोरा वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत ने कटघोरा के रेंजर अशोक मन्नेवार को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने कहा है।

नोटिस में कहा गया है कि कटघोरा वनमण्डल अतर्गत कटघोरा परिक्षेत्र में विगत गाह जुलाई 2024 को शासन के निर्देशानुसार एक पेड माँ के नाम वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमति ज्योत्सना चरणदास मंहत सम्मलित हुई थी। उनके द्वारा पौधा रोपण के समय रोपित पौधा के सम्मुख उनके नाम का बोर्ड भी लगाया गया था जो समाचार के अनुसार वनमण्डल कटघोरा के पीछे जिला सहकारी बैंक के पास कुडे के पास पड़ा मिला है।
अतः उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर उप वन मण्डल अधिकारी पाली के माध्यम से डीएफओ कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें अन्यथा इस संबध में कुछ नहीं कहना है, मान कर एकपक्षिय अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जावेगा जिसके लिए आप स्वंय जिम्मेदार होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker