KORBA में IG:सामाजिक अपराधों पर अंकुश, बेसिक पुलिसिंग पर जोर
0 SP की कार्रवाई और गतिविधियों को सराहा
कोरबा। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला अपनी पदस्थापना के बाद पहली बार कोरबा प्रवास पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा में आईजी ने कहा कि शासन के निर्देश और मंशा अनुसार सट्टा, जुआ,शराब,कबाड़ जैसे तमाम तरह के सामाजिक अपराधों पर कठोरता से अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। कोरबा एसपी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई और प्राथमिकता को आईजी ने सराहा।
आईजी ने कहा कि मिनी भारत कोरबा में एसपी सिद्धार्थ तिवारी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस से लोगों की अपेक्षाएं कुछ ज्यादा होती हैं, ऐसे में पुलिस का दायित्व बनता है कि वे लोगों की अपेक्षाओं पर खुद को खरा साबित करें। उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग में हमेशा बेहतर करने की गुंजाईश रहती है और जिला एसपी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। जिले में हर साल 300 से अधिक लोगों की जान सडक़ दुर्घटना में जाने की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की कोशिश है कि इसमें कम से कम 10 प्रतिशत की कमी लायी जा सके। सायबर अपराध की रोकथाम के लिए कहा कि जिला स्तर पर सायबर की टीम बनी हुई है, हाल ही में बिलासपुर में रेंज स्तर पर सायबर थाना शुरू हुआ है। सायबर के आधुनिक संसाधनों के लिए मुख्यालय स्तर पर भी कार्य हो रहा है और विशेषज्ञ कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए आयोजन भी हो रहे हैं। सायबर अपराधों को डिटेक्ट करने के लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है।