KORBA में वोट देकर डिस्काउंट लेंगे मतदाता
0 स्याही के निशान के साथ सेल्फी दिखाएं, खरीदी पर मिलेगा अतिरिक्त आकर्षक डिस्कांउट
0 जिला चेम्बर आफ कामर्स एवं व्यवसायियों ने मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की
कोरबा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में कोरबा लोकसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो, सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर अनिवार्य रूप से मतदान करें, इस हेतु कोरबा नगर के व्यवसायियों ने अनोखी पहल करते हुए मतदान करने वाले मतदाताओं को उनके द्वारा खरीदे गए सामान पर आकर्षक डिस्कांउट दिए जाने की घोषणा की गई है। यह डिस्कांउट व्यवसायियों द्वारा दिए जा रहे नियमित डिस्कांउट के अतिरिक्त होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा जिला चेम्बर आफ कामर्स व व्यवसायियों की बैठक लेकर मतदाता जागरूकता की दिशा में उनकी सहभागिता का आव्हान किया गया। जिला चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने बताया कि नगर के अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा यह डिस्कांउट दिया जाएगा। इस विशेष छूट का लाभ लेने के लिए मतदाता को मतदान केन्द्र के सामने ऊंगली पर स्याही निशान के साथ अपनी स्वयं की सेल्फी फोटो दिखाना आवश्यक होगा। यह डिस्कांउट दुकानों द्वारा नियमित रूप से दिए जाने वाले डिस्कांउट के अतिरिक्त होगा।
0 इन प्रतिष्ठानों ने की डिस्कांउट की घोषणा : नगर के जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा डिस्कांउट का लाभ दिए जाने की घोषणा अभी तक की गई है, उनमें पुस्तक महल निहारिका द्वारा 10 प्रतिशत, श्रद्धा बैग हाउस निहारिका द्वारा 10 प्रतिशत, सुरती सुहाग भण्डार कोरबा द्वारा 10 प्रतिशत, सलुजा बुट हाउस मेन रोड कोरबा द्वारा 10 प्रतिशत, विद्या बुक डिपो कोरबा द्वारा 10 प्रतिशत, अप्सरा इलेक्ट्रानिक कोरबा द्वारा 05 प्रतिशत, गोयल प्रिंटिंग मटेरियल कोरबा द्वारा 05 प्रतिशत, सूरज मेगामार्ट निहारिका द्वारा 05 प्रतिशत, विकास मेगामार्ट घंटाघर द्वारा 05 प्रतिशत, नरेश ब्रदर्स पंतजलि उत्पाद द्वारा 05 प्रतिशत, मामाजी फास्टफूड टी.पी.नगर द्वारा 05 प्रतिशत, जय दुर्गा मोबाईल दीपका द्वारा मोबाईल एससरिज पर 10 प्रतिशत और मोबाईल पर गिफ्ट, रतेरिया सूपर बाजार दर्री रोड कोरबा द्वारा 05 प्रतिशत के डिस्कांउट की घोषणा की गई है, इसी प्रकार पोस्टर प्वाइंट कोरबा एवं विकास मेन्स एण्ड मोबाईल प्वाइंट पाली द्वारा मोबाईल खरीदी पर 1000 रूपये का ब्लूटूथ ईयरफोन मुफ्त में देने को कहा गया है।
0 मतदान केन्द्रों में ठंडे पानी आदि की व्यवस्था
मतदान केन्द्रों के पास बढ़ती गर्मी को देखते हुए मतदाताओं को स्वच्छ ठंडे पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध रहे, इस दिशा में भी विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व संस्थाओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता की पहल की है। उनके द्वारा मतदान केन्द्रों से 100 मीटर की दूरी पर काउंटर स्थापित कर इन काउंटरों के माध्यम से मतदान हेतु पहुंचने वाले मतदाताओं को ठंडा पेयजल, नीबू पानी आदि की व्यवस्थाएं किए जाने की घोषणा की गई है। जिला चेम्बर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष एम.डी.माखीजा ने साडा कन्या स्कूल टी.पी.नगर स्थित मतदान केन्द्रों के लिए शरबत व ठंडे पानी की व्यवस्था तथा व्यापारी संघ दर्री रोड कोरबा की ओर से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग कोरबा स्थित मतदान केन्द्रों हेतु मतदाताओं के लिए शरबत व ठंडे पानी की व्यवस्था तथा जरनल मर्चेंट एसोसिएशन निहारिका कोरबा द्वारा मिनीमाता कालेज स्थित मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को पानी शरबत आदि की व्यवस्था किए जाने की पहल की गई है। इसी प्रकार अन्य मतदान केन्द्रों के लिए भी व्यवसायी व प्रतिष्ठान सामने आ रहे हैं।