KORBA: मतदाता साइलेंट, प्रत्याशियों से जुड़े लोगों पर पूरी नज़र, हो सकता है खेला…
कटघोरा : कटघोरा में नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम निश्चित ही चौंकाने वाला आ सकता हैं, क्योंकि मतदाता एकदम साइलेंट है केवल वे प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है किस प्रत्याशी के साथ किस किस्म के लोग जुड़े हुए हैं और प्रचार कर रहे है। जहां तक कांग्रेस की बात है तो वह प्रचार के तामझाम में आगे दिख रही हैं लेकिन पार्टी के प्रचार में ठेकेदार नुमा लोगों की संख्या ज्यादा है।

बता दे कि नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष पद चुनाव में कांग्रेस ने अपने हिसाब से सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशी का चयन करते हुए युवा नेता राज जायसवाल को चुनावी रण में उतारा है। वहीं भाजपा ने वरिष्ठ अधिवक्ता और मृदभाषी आत्मा राम पटेल को प्रत्याशी बनाया है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कोमल जायसवाल मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
गुटबाजी के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी राज जायसवाल शुरू से ही चुनाव प्रचार में बढ़त बनाए हुए है, वही भाजपा प्रत्याशी आत्माराम पटेल भले ही तामझाम में कांग्रेस से थोड़ा पीछे जरूर हैं किन्तु प्रचार पूरी प्लानिंग के साथ कर अपना वोट बैंक को बढ़ाते जा रहे हैं। जहां तक निर्दलीय प्रत्याशी कोमल जायसवाल की बात हैं तो इन्होंने अपने प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि सामाजिक खास करके पटेल समाज के मतदाता आत्माराम पटेल के लिए एकजुट हैं वहीं जायसवाल समाज के वोटरों का विभाजन हो रहा हैं इस बात की चर्चा कटघोरा में जोरो पर है।
कटघोरा की राजनीति में रुचि रखने वाले जानकर इस बात को मानते है की मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। मतदाता पूरी तरह से मौन हैं इसलिए यह दावा करना संभव नहीं हैं कि किसका पलडा भारी है। किन्तु कांग्रेसी बड़ा खेला कर दे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
वहीं भाजपा प्रत्याशी आत्माराम पटेल साफतौर पर यह कहते है कि जनबल हमारे साथ है हमारी पोजिशन काफी मजबूत है। क्षेत्र की जनता भी यह चाहती हैं कि केंद्र और प्रदेश की भांति ही कटघोरा नगर पालिका में भाजपा जीतकर आए ताकि क्षेत्र का विकास द्रुत गति से हो । हमारी प्राथमिकता बिजली,पानी और सड़क तो हैं ही ,इसके अलावा कई ऐसे कार्य यहां किए जायेंगे जिससे क्षेत्रवासियों को इसका फायदा मिले। कांग्रेस प्रत्याशी राज जायसवाल ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है और क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया है कटघोरा सुंदर शहर के रूप में विकसित किया जायेगा बिजली, पानी,सड़क जैसी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।जनता से राय लेकर कटघोरा के विकास को गति दी जाएगी।
बता दे की 11 फ़रवरी को मतदान हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में बंद हो हो जायेगा ।