KORBA: फिर वायरल हुआ एक पुराना वीडियो, भाजपा-कांग्रेस में जमकर चर्चा..अब इस नेता का आया बयान
कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव में गर्माहट आ गई । गली मोहल्ले में प्रत्याशी हाथ जोड़ते पैर पड़ते सुबह से ही धूम रहे है और यह सिलसिला दस फरवरी तक चलेगा।
इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निगम के निर्वितमान सभापति, जिला कांग्रेस कमेटी शहर के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी एक कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में उनकी तारीफ के पुल बाँधते दिख रहें हैं।
उक्त वीडियो कोरबा निगम के इमलीडुग्गू वार्ड में अक्टूबर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम का है। इस कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन ने लंबे समय से अटकी करोड़ों की लागत से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखी थी।
इस वीडियो में
श्याम सुंदर सोनी कह रहे हैं कि लखन लाल देवांगन ने विधानसभा चुनाव से पहले जो जो वादा वार्डों में किए थे उसे आज मंत्री श्री देवांगन तेजी से पूरा कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए ख़ुशी की बात है। श्री सोनी ने इसके लिए मंत्री श्री देवांगन को बधाई भी दी। श्री सोनी ने कहा कि विधानसभा के मनखे मनखे की सेवा करने का ठान लेते हैं तो दुनिया की कोई ताकत उनको रोक नहीं पाती है। ये हम सबका सौभाग्य है की आज लखन भईया डीएमफ फंड,अधोसंरचना मद से पैसा लाकर विकास कार्य करवा रहे हैं। श्री सोनी ने कहा कि चाहे वार्ड कांग्रेसी पार्षद का हो या भाजपा पार्षद का, लखन भैया के मन में कोई भेदभाव नहीं है। वे सभी वार्डों में एक समान कार्य करा रहे हैं। उनके मन में कोई भेद नहीं है, सोनी ने कहा की श्री देवांगन इसी तरह शिखर में बढे, बहुत जल्दी ये दिन आए जब हम उन्हें और बड़े रूप में देखें।
इस वीडियो को ऐसे समय में वायरल किया गया हैं जब निगम चुनाव में कांग्रेस के नेता भाजपा शासन काल और कोरबा के विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन पर आरोप लगा रहे हैं की कोरबा में किसी तरह का विकास नहीं हो रहा है, एक साल से विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं।
अब इस वीडियो की पूरे निगम क्षेत्र में जमकर चर्चा होने लगी है की आरोप लगाने वाले नेता सच कह रहे हैं या फिर कांग्रेस नेता श्यामसुंदर सोनी।
बात जो भी हो एक मंच पर उपस्थित प्रतिद्वंद्वी दल के नेता सम्मान भाव से एक दूसरे की अच्छी बातों या उनके कार्यों की स्वाभाविक रूप से तारीफ करते है । बता दे की गत विधानसभा चुनाव में भी एक पुराना वीडियो खूब वायरस हुआ था जिसमे निगम के पूर्व सभापति व पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक चावलानी ने कांग्रेस शासन में राजस्व मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल के कार्य करने की क्षमता और तरीके की जमकर तारीफ की थी।
पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा
कांग्रेस नेता सोनी ने कहा शासकीय कार्यक्रम का एक प्रोटोकॉल होता है जहां तक मंत्री के कार्यों की प्रशंसा की बात हैं तो मंत्री पूरे प्रदेश की जनता का होता है किसी दल विशेष का नहीं रहता। जनता के लिए उनके प्रयास से कुछ कार्य हुए है तो जनता प्रशंसा करे इसमें कोई बुराई नहीं है। सोनी ने कहा की चुनाव के अवसर पर वीडियो वायरल करने का उद्देश्य क्या है सबको पता है। कांग्रेस इस प्रकार की गंदी राजनीति नहीं करती। कई पुराने वीडियो आप देखेंगे तो उसमें भाजपा नेता कांग्रेस शासन में मंत्रियों की प्रशंसा शासकीय कार्यक्रम के मंच पर करते रहे है।
