BemetaraBilaspurCHHATTISGARHDantewadaGariabandGaurella-Pendra-MarwahiKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurNarayanpurRaigarhRaipur
KORBA पुलिस की सुरक्षा में ईंधन वाहनों की रवानगी
कोरबा। कोरबा पुलिस द्वारा इंडियन ऑयल के गोपालपुर स्थित डिपो से पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ राज्य के अन्य ज़िले के पेट्रोल पम्प में डीज़ल ,पेट्रोल ,रसोई गैस पहुँचाई जा रही है। बता दे कि वाहन चालकों की हड़ताल के कारण पूरे प्रदेश भर में परिवहन व्यवस्था चरमराने लगी है। शासन की ओर से डीजल, पेट्रोल एलपीजी गैस की निर्बाधआपूर्ति के संबंध में समस्त कलेक्टर को निर्देश जारी किए गए हैं। इस कड़ी में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र क्ला के द्वारा पूरी संजीदगी और गंभीरता के साथ पहल करते हुए इस विकट परिस्थिति में ईंधन की आपूर्ति लगातार बनाए रखने के लिए परिवहन में लगे टैंकरों के चालकों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। एसपी की पहल को जिला वासियों ने सराहा है।