KORBA: नशे में धुत रईसजादे ने खतरनाक तरीके से दौड़ाई जीप, बाल बाल बचे लोग, पान ठेला सहित कई दुकानें क्षतिग्रस्त
कोरबा। टीपी नगर क्षेत्र में इंडियन कॉफी हाउस से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग पर रविवार रात करीब 9:30 बजे एक बड़ी अनहोनी होते-होते रह गई। काले रंग की तेज रफ्तार जीप के चालक ने लापरवाही और खतरनाक तरीके से गाड़ी दौड़ाई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जीप चालक ने सबसे पहले टैक्सी स्टैंड के पास संचालित एक पान ठेले को टक्कर मारी, जिससे वहां खड़े कुछ लोग बाल-बाल बचे। टक्कर के बाद भी वाहन की रफ्तार कम नहीं हुई और एक गन्ना मशीन को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित जीप ने आगे दुकानों के बरामदे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और खड़ी तीन बाइक ठोकते हुए जीप तेज रफ्तार से आगे बढ़ गई।
नया बस स्टैंड की ओर भागा आरोपी
घटना के बाद जीप चालक ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी और नया बस स्टैंड की ओर भाग निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन तेज गति के कारण कोई उसे पकड़ नहीं पाया। बताया जा रहा हैं कि थार जीप कुसमुंडा के किसी ठेकेदार की हैं।
ठेला और दुकानों को भारी नुकसान
तेज रफ्तार जीप के कारण कई दुकानों को नुकसान पहुंचा, वहीं ठेले का पूरा सामान बिखर गया। दुकानदारों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।