Uncategorized
KORBA: ठगी की शिकार महिलाओं ने मंत्री के काफिले को निकलने नहीं दिया…अपनी मांग पर अड़ी रही
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं कृषि मंत्री व उद्योग मंत्री रामविचार नेताम आज सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे थे। वही कार्यक्रम स्थल पर फ्लोर मैक्स से पीड़ित महिलाएं लगभग 1000 की संख्या में पहुंच गई और कार्यक्रम स्थल के अंदर मंत्री से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करते रहे। बाद में जब मंत्री कार्यक्रम से निकलने लगे तो उनके काफिला को कार्यक्रम स्थल पर ही रोक लिया है पुलिस और प्रशासन मंत्री जी को बाहर सुरक्षित निकालने की कोशिश करते रहे।मंत्री राम विचार नेताम के साथ छत्तीसगढ़ शासन उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित है।
