Uncategorized

KORBA: जिला कांग्रेस कमेटी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष संविधान दिवस मनाया

कोरबा:- संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के तत्वाधान में ओपन थियेटर घंटाघर चौक पर स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पार्षद अनुज जायसवाल, संतोष लांझेकर, नरायण कुर्रे, निर्मल सिंह राज, पुष्पा पात्रे, सीमा कुर्रे, रमेश्वर नवरंग, सत्या लांझेकर, छत्रवाल कुर्रे, त्रिवेणी मिरी, लक्ष्मी भट्ट, रवि खुंटे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज सहित उपस्थित कांग्रेसजनों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के याद किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेसजनो एवं आम नागरिकों से संविधान की रक्षा करने का आव्हान करते हुए कहा कि संविधान डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने बड़ी मेहनत से तैयार किया है। आज यही संविधान देश के नागरिकों के विश्वास और संकल्प का प्रतीक है। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि हमारे महापुरूषों ने संविधान जैसे महान और पवित्र किताब बेहतर भारत के लिए बना कर हमारे लिए छोड़ गये। संविधान के पन्नों में भारत का अतीत और भारत के भविष्य के सुनहरे सपने अंकित है। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमारा संविधान हमें सामाजिक, आर्थिक गारंटी देता है। हमारा संविधान भारत को एक संप्रभु समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाता हैं।
सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर हम संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर सहित सभा के सदस्यों के योगदान को सादर नमन करते है। हम उनकी दूरदर्शिता और समझ के लिए उन्हें हर हमेशा याद करते रहेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने डॉ. भीमराव अम्बेड़कर के इस अथक प्रयास और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान को बनाने में वर्षो की मेहनत लगी। दिन रात के अथक परिश्रम से यह महान व पवित्र ग्रंथ तैयार हुआ। बताया जाता है कि संविधान लेखन में 432 पेन की निब घिस गई थी।
इस अवसर पर रामगोपाल यादव, श्याम खुंटे, जया लहरे, श्याम बाई जोशी मिथला बाई, गनेशी खुंटे, सीता लहरे, ललिता धिरही, लक्ष्मीन सुमन, गिरजा खुंटे, विकास खुंटे, विजय आनंद, रूखमणी, सुशीला, हेमलता, नीलू बौद्ध, वनमाला बागड़े, रजना गणवारे, मंजू रावत, संत दिवाकर, पन्ना लाल, बसंत राज, रामकृष्ण चौहान, शिव कुमार चौहान आदि ने भी डॉ. भीवराव अम्बेड़कर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर एक दूसरे शुभकामनाए दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker