KORBA: ऑपरेशन सिंदूर की विजय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी कर मनाया जश्न, मिठाईयां बांटी ..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद को जवाब देने की जो नीति अपनाई है, उसने भारत को विश्वपटल पर मजबूती से खड़ा किया है: गोपाल मोदी

कोरबा | आतंकवाद के विरुद्ध भारत की निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता का उत्सव मंगलवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर अत्यंत उल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में भव्य आतिशबाज़ी, देशभक्ति गीतों और मिठाई बांटकर मुंह मीठा कराने के साथ देश के वीर सैनिकों को नमन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से हुई। इसके पश्चात आकाश में गूंजती रंग-बिरंगी आतिशबाज़ियों ने नगर को गर्व और शौर्य के रंगों से भर दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, जिन्होंने इस आयोजन का नेतृत्व किया, ने कहा:
“ऑपरेशन सिंदूर भारत की सामरिक शक्ति, नेतृत्व की दृढ़ता और सैनिकों के अदम्य साहस का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद को जवाब देने की जो नीति अपनाई है, उसने भारत को विश्वपटल पर मजबूती से खड़ा किया है। यह उत्सव हमारे वीर जवानों के सम्मान में एक छोटा सा प्रयास है।”

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह , भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल, नवीन पटेल, रामनारायण सोनी, विकास अग्र , नवीन अरोरा सहित महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकता शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में देश की अखंडता व सैनिकों के सम्मान की शपथ ली । भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी और कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया.

कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् और जय हिंद के गगनभेदी नारों के साथ हुआ। यह आयोजन सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि भारत की रक्षा करने वाले हर सैनिक के प्रति आमजन के असीम प्रेम और आभार का प्रतीक बना।