Uncategorized
KORBA: अंडर ग्राउंड खदान में एक कोयला कर्मी का शव फांसी के फंदे में लटकता मिला
कोरबा:एसईसीएल के बांकीमोंगरा कोयला खदान के भीतर कार्य कर रहे कोयला कर्मियों के मध्य उस वक्त कड़कंप मच गया जब एक कोयला कर्मचारी की लाश खदान के भीतर ही फंदे में लटकती मिली।
दरअसल कोयला कर्मी तुलसी दास हमेशा की तरह सेकेंड शिफ्ट में कार्य करने पंहुचा जहां कुछ देर कार्य करने के बाद एक सुनसान कोने में जा कर इस घटना को अंजाम दिया।बहरहाल बाकी मोगरा पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है।
